दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का पहला गाना ये लुथरे शनिवार को रिलीज किया गया। इससे पहले फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है बता दे कि इस गाने में रिटायरमेंट के बाद के जीवन को दिखाया गया है।
शर्माजी नमकीन’ पहली फिल्म है जिसमें दो अभिनेता ऋषि कपूर और परेश रावल – एक किरदार निभाते नजर आएंगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि दो साल तक कैंसर से जूझने के बाद 30 अप्रैल, 2020 को बॉलीवुड के दिग्गज रोमांटिक हीरो का निधन हो गया। फिल्म में दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने ऋषि कपूर की जगह ली है।
वहीं इससे पहले ट्विटर पर ‘परेश रावल ने पोस्टर साझा किया था और लिखा था, “जब जिंदगी खट्टी मीठी सी हो जाए, तो उससे थोड़ा नमकीन बनाना पड़ता है। शर्माजी नमकीनऑनप्राइम, वर्ल्ड प्रीमियर, 31 मार्च प्राइम वीडियो। फिल्म में, ऋषि/ परेश एक सेवानिवृत्त व्यक्ति की भूमिका निभाएंगे,