भारी बारिश से NH-9 पिछले 3 दिन से बंद, पिथौरागढ़ से आने जाने वाले को 120 किमी का करना पड़ रहा अतिरिक्त सफर

पिथौरागढ़ की लाइफलाइन कही जाने वाली NH-9 पिछले 3 दिन से बंद पड़ी है। जहां घाट के पास दिल्ली बैंड पर भारी भूस्खलन हुआ।

रिपोर्ट: राकेश पंत

उत्तराखंडः पिथौरागढ़ की लाइफलाइन कही जाने वाली NH-9 पिछले 3 दिन से बंद पड़ी है। जहां घाट के पास दिल्ली बैंड पर भारी भूस्खलन हुआ तो वही गुरना मंदिर के आसपास से लेकर घाट तक 4 जगहों पर लगातार पत्थर गिर रहे है। जिससे सड़क पर हर वक्त हादसे का डर बना हुआ है। सड़क खोलने के लिए पोकलैंड मशीन लगातार काम में जुटी हुई है लेकिन पहाड़ से लगातार गिर रहा मलवा काम में बाधा डाल रहा है। जिससे सड़क के दोनों और पिछले 2 दिन से वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।

पिथौरागढ़ की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली NH-9 ऑल वेदर रोड पिछले 3 दिनों से कई जगह बंद पड़ी है। जिसके चलते पिथौरागढ़ जिले का संपर्क देश और दुनिया से कटा हुआ है। इसके चलते जगह-जगह यात्री फंसे हुए हैं और सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। सड़क पर लगातार गिर राम मलवा और बोल्डर लोगों के लिए आफत बने हुए हैं। ऐसे में लोगों को जान हथेली में रखकर यात्रा करनी पड़ रही है।

वहीं पिथौरागढ़ से आने जाने वाले लोगों को बाया सेराघाट थल होते 120 किलोमीटर अतिरिक्त जाना पड़ रहा है। इससे लोग काफी परेशान है। चीन सीमा को जोड़ने वाले रास्ते बंद होने से दारमा और व्यास घाटी में भी यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोग फंसे हुए हैं। जिन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए प्रशासन द्वारा वहां से निकाला जा रहा है। जिला अधिकारी का कहना है कि सड़क को जल्द से जल्द खोल लिया जाएगा साथ ही बॉर्डर इलाकों में फंसे हुए लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button