चंदौली में एनआईए की छापेमारी, नक्सली गतिविधियों में संलिप्त युवकों की जांच के लिए पहुंची टीम

रिपोर्ट : रविकांत सिंह

चंदौली : चंदौली जिले के सैयदराजा थानाक्षेत्र के बगही कुम्भापुर में मंगलवार की भोर से ही एनआईए की टीम छापेमारी करने में जुटी है। बताया कि जा रहा है कि बगही कुम्भापुर निवासी बच्चा राय के दो पुत्र नक्सली गतिविधियों से जुड़े है। इसी के चलते छापेमारी की कार्रवाई हुई है। फिरहाल एनआईए की टीम घर के अंदर जांच पड़ताल करने में जुटे है। लेकिन आरोपी के गांव से बाहर होने के चलते टीम परिवार के लोगों से पूछताछ करने में जुटी है.

जानकारी के अनुसार बगही कुम्भापुर निवासी बच्चा राय के दो पुत्र है। इसमें बच्चा राय का बड़ा पुत्र रोहित राय दिल्ली तथा रितेश राय प्रयागराज में पढ़ते है। इन्ही दोनों के खिलाफ एनआईए को कुछ इनपुट मिला है। बताया जा रहा है कि दोनों नक्सली गतिविधियों से जुड़े थे। बताया कि जा रहा है कि बच्चा राय बिहार प्रांत के भभुआ जिले के दुर्गावती थानाक्षेत्र के बिठवर गांव के निवासी है। जो फिरहाल बगही कुम्भापुर में मकान बनाकर रहते है.

आरोपी के मकान में छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया है। हालांकि युवकों की मां उषा राय ने बताया कि जांच टीम भोर चार बजे से उनके घर में जांच कर रही है। लेकिन हमें कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है कि लोग क्या करने उनके घर पर आए हुए है। दूसरी तरफ एसपी डा. अनिल कुमार ने एनआईए की टीम के द्वारा छापेमारी करने की पुष्टी किया गया है। हालांकि उन्होने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए कुछ बताने से नकार दिया.

Related Articles

Back to top button