Nikay Chunav: सीएम योगी की अंतिम रैली में गजब का उत्साह, काशी-अयोध्या की तर्ज पर चित्रकूट का विकास

भाजपा ने कर्वी नगर पालिका से नरेन्द्र गुप्ता को, नगर पंचायत मऊ से अमित द्विवेदी को, रजापुर नगर पंचायत से संजीव मिश्र को तो मानिकपुर से बिट्टी देवी कोल को प्रत्याशी बनाया है।

आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्रकूट पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। रामायण मेला परिसर चित्रकूट में मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की तो दूसरी तरफ विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

आपको बतां दे कि दूसरे चरण के चुनाव में चित्रकूट में कर्वी नगर पालिका, मऊ नगर पंचायत, रजापुर नगर पंचायत और मानिकपुर में चुनाव होने हैं। भाजपा ने कर्वी नगर पालिका से नरेन्द्र गुप्ता को, नगर पंचायत मऊ से अमित द्विवेदी को, रजापुर नगर पंचायत से संजीव मिश्र को तो मानिकपुर से बिट्टी देवी कोल को प्रत्याशी बनाया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर निगम चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में चित्रकूट पहुंचे। जनसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशियों को जितने की अपील की। चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यान ने कहा कि चेयरमैन के साथ-साथ सभी पार्षदों को भी जिताना है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चित्रकूट की भूमि संयम की धरती है, जहां संयम होगा वही साधना हो सकती है, प्रभु श्रीराम ने इसी चित्रकूट मे 14 वर्ष के वनवास के सर्वाधिक समय साधना की थी, यहाँ लाखो की संख्या मे आने वाले श्रद्धालु मंदाकिनी मे डुबकी लगाकर कामतानाथ की परिक्रमा करके धन्य होते है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम ये चाहते है की काशी, अयोध्या के तर्ज में चित्रकूट का भी और विकास हो गांव कस्बों को और जोड़कर नगर निगम बने और स्मार्ट सिटी बना दे।

Related Articles

Back to top button