नीतीश खोलेंगे तेजस्वी की फाइल! NDA का बड़ा फैसला, RJD के कामकाज की होगी समीक्षा..

बिहार की मौजूदा सरकार ने वहां की पिछली सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी के विभागों में किये गए कामों की समीक्षा कराने का फैसला किया है।

डिजिटल डेस्क: बिहार की सत्ता में NDA के आते ही गठबंधन सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए तेजस्वी पर बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, शुक्रवार यानी 16 फरवरी को बिहार की मौजूदा सरकार ने वहां की पिछली सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव के विभागों में किये गए कामों की समीक्षा कराने का फैसला किया है। ये समीक्षा 1 अप्रैल 2023 से अभी तक लिए गए सरकार के सभी निर्णयों पर की जाएगी। हालाँकि, सरकार ने अपने फैसले में किसी मंत्री या खुद तेजस्वी का नाम नहीं लिया है। बिहार सरकार के तरफ से जारी फैसले के तहत उस दौरान स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग,नगर विकास एवं आवास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, लोक स्वास्थ्य, अभियंत्रण खान एवं भूतत्व विभाग के द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा होगी।

इन विभागों पर बैठेगी समीक्षा जांच

बता दें, इस दौरान अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो पूर्व में लिए गए फैसलों को सुधारा जाएगा। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय ने परिपत्र भी जारी कर दिया है। परिपत्र में कहा गया है कि, “निर्देशानुसार कहना है कि 1 अप्रैल 2023 से स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग,नगर विकास एवं आवास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, लोक स्वास्थ्य, अभियंत्रण खान एवं भूतत्व विभाग में पूर्व मंत्री के स्तर पर किए गए कार्यों और लिए गए निर्णयों की समीक्षा की जाए और यदि आवश्यक हो तो सक्षम प्राधिकार से अनुमोदन के उपरांत उनमें संशोधन किया जाए। इस संबंध में विभागीय मंत्री को संबंधित आदेशों की जानकारी दी जाए और मंत्री से आवश्यक निर्देश प्राप्त किए जाएं।”

तेजस्वी को घेरने को तैयार NDA

अब इस फैसले को देखते हुए सियासी जानकारों का मानना है कि, बिहार की NDA सरकार ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है उनका यह फैसला इस बात को साफ़ कर रहा है। क्यूंकि जिन विभागों को समीक्षा के लिए चुना गया है वो पिछले सरकार के दौरान तेजस्वी के पास थीं। यानी तेजस्वी यादव के मंत्री रहने के दौरान उन्होंने कैसे क्या निर्णय लिया बिहार के सत्ता में बैठी गठबंधन सरकार के तरफ से उसकी समीक्षा होगी।

Related Articles

Back to top button