
Tech World: एक समय था जब मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया हर मोबाइल उपयोगकर्ता की पहली पसंद हुआ करती थी. आज भी इसके फोनो की बिक्री लाखों यूनिट प्रतिवर्ष की सेलिंग है. लेकिन अब नोकिया ने एक नया प्रयोग शुरू किया है जहा पर पर कंपनी ने अपना लैपटॉप लांच किया है जिसे बेहद खूबसूरती के डिज़ाइन किया गया है. नोकिया का ये लैपटॉप अकेले नहीं बनाया है बल्कि लैपटॉप कंपनी OFF Global के साथ मिल कर बनाया है. OFF ब्रांड ने लैपटॉप के डिजाइन और बिक्री के लिए नोकिया के साथ एक समझौता किया है.
नोकिया के इस पहले लैपटॉप का नाम Nokia PureBook है जिसकी पहली रेंज लांच की गयी है. इस लैपटॉप में काफी सारे फीचर दिए गए है जो बेहद आकर्षक हैं यह लैपटॉप इस रेंज का पहला लैपटॉप है. इसमें 12वीं जनरेशन का Intel i3 प्रोसेसर लगाया गया है.लैपटॉप बेहद स्लिम है. नोकिया का कहना है की यह पहला लैपटॉप है जो आप प्रोफेशनल के साथ साथ व्यक्तिगत उपयोग के लिए प्रयोग कर सकतें हैं. कंपनी की माने तो Nokia PureBook सीरीज के इस पहले लैपटॉप की कीमत 59000 रूपये है.
Nokia PureBook Pro लैपटॉप को दो साइज 15.6 इंच और 17.3 इंच वैरिएंट में लॉन्च किया गकया है. नए लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं. लैपटॉप में फुल एचडी स्क्रीन दी गई है. बात अगर स्टोरेज की करें तो लैपटॉप में 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज उपलब्ध है. माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से लैपटॉप की स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है.
15.6 इंच के साइज वाले लैपटॉप में 57wh की बैटरी दी गयी है तो वही 17.3 इंच में 67wh की बैटरी दी गयी है. कंपनी का दावा है कि यूजर्स को काफी अच्छी बैटरी बैकअप का अनुभव होगा.