अब भारत में सस्ते होंगे स्मार्टफोन, जानें नए बदलावों के साथ कब लागू होगा ये कानून

फैसले के तहत स्मार्टफोन के पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी को कम किया जाएगा। जिसमे फोन का बैटरी कवर, प्लास्टिक और मेटल भी शामिल है।

डिजिटल डेस्क: स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए सरकार के तरफ से बड़ा सौगात दिया गया है। बजट से पहले सरकार ने स्मार्टफोन इंडसट्री को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत स्मार्टफोन के पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी को कम किया जाएगा। जिसमे फोन का बैटरी कवर, प्लास्टिक और मेटल भी शामिल है। इन सभी चीजों पर Import Duty को 5% तक कम करने का फैसला लिया गया है। अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी सरकार के इस फैसले के चलते स्मार्टफोन की कीमत में भी बड़ी गिरावट आ सकती है।

Made in India पर ख़ास जोर दे रही सरकार

दरअसल, चीन, मैक्सिको, वियतनाम और थाइलैंड के अलावा भारत में भी इंपोर्ट ड्यूटी सबसे ज्यादा लगती है। यही वजह है कि Apple iPhone की कीमत भी बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में मोदी सरकार मोबाइल फ़ोन्स को लेकर Made in India पर ख़ास जोर दे रही है। अपने इस मुहीम के तहत सरकार ऐसे फ़ोन्स की मैनुफैक्चरिंग प्लांट को भारत में लगवाने पर जोर दे रही है।

Samsung की तरफ से मार्केट में Made In India Laptop उपलब्ध करवाए जाएंगे

गौरतलब है कि इससे पहले स्मार्टफोन के पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी 15% लगती थी, लेकिन उसे कम करके 10 प्रतिसत तक कर दिया गया है। टैक्स कम होने का सीधा मतलब होता है कि स्मार्टफोन की कीमतों में भी भारी कमी देखने को मिलेगा। बता दें, अब Samsung की तरफ से मार्केट में Made In India Laptop उपलब्ध करवाए जाएंगे। ऐसे में भारत में बनने वाले स्मार्टफोन और लैपटॉप की मार्केट काफी बड़ी हो जाएगी। यही वजह है कि यूजर्स के लिए ये एक बड़ी खबर हो सकती है।

Related Articles

Back to top button