UP सरकार का अब RO-ARO एग्जाम पर बड़ा फैसला! विभाग ने मांगे सबूत, यहाँ पढ़ें कैसे होगा शिकायत…

पुलिस भर्ती परीक्षा मामले पर योगी के फैसला के बाद अब इस भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थी भी पेपर लीक में UP सरकार से राहत की उम्मीद कर रहे हैं।

डिजिटल डेस्क: उत्तर प्रदेश में जारी प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में अब योगी सरकार का तेवर सख्त नजर आ रहा है। उठता प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने इन मामलों पर एक के बाद एक कड़क फैसले लेते हुए पेपर लीक से परेशान छात्रों को बड़ी खुशखबरी दी है। शनिवार यानी 24 फरवरी को CM योगी ने इसी कर्म में आगे बढ़ते हुए सबसे पहले यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर उससे दुबारा कराने का निर्देश दिया। तो वही, उसके बाद एक और कड़क फैसला लेते हुए अब यूपीपीएससी RO/ARO भर्ती परीक्षा पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। अब इस भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थी भी पेपर लीक मामले में योगी सरकार से बड़ी राहत की उम्मीद कर रहे हैं।

दरअसल, बीते 11 फरवरी को हुई समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती परीक्षा में अब कार्मिक विभाग भी एक्शन में आ चूका है। विभाग ने अब इस पेपर लीक से जुड़े शिकायतों को लेकर समीक्षा शुरू कर दी है। इस पूरे मामले पर शासन ने ठीक यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के तरह ही अभ्यर्थियों से आगामी 27 फरवरी तक इस पेपर से सम्बंधित सबूतों को मांगा है।

ज्ञात हो कि, यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) की RO-ARO की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने दावा किया था कि परीक्षा होने से पहले ही इस एग्जाम से जुड़े पेपर लीक हो गया है। जिसके बाद अभ्यर्थियों ने एग्जाम से जुड़े पेपर का स्क्रीनशॉट और वीडियो शेयर करते हुए कार्रवाई की मांग की थी।

जिस पर संज्ञान लेते हुए कार्मिक विभाग ने फैसला किया है कि अभ्यर्थी कार्मिक और नियुक्ति विभाग को अपने नाम और पते के साथ सबूतों को लेकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस पूरे मामले पर अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी की ओर से एक नोटिस के माध्यम से जानकारी साझा की गई है। उस नोटिस में उन्होंने कहा कि, “शासन को संज्ञान में लाए गए तथ्यों और शिकायतों के मद्देनजर परीक्षा की शुचिता व पारदर्शिता के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है कि परीक्षा के संबंध में प्राप्त शिकायतों का शासन स्तर पर परीक्षण किया जाए।”

वहीँ, इस नोटिस में आगे लिखा है कि, “इस परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत या उसकी शुचिता को प्रभावित करने वाले तथ्यों को अगर कोई अभ्यर्थी विभाग के संज्ञान में लाना चाहें तो वह अपना, पता और पेपर लीक से जुड़े सबूतों के साथ विभाग की ई-मेल आईडी secyappoint@nic.in पर भेज सकते हैं।

Related Articles

Back to top button