दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए जम्मूकश्मीर के उमरान मलिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह भविष्य में शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड को टारगेट करेंगे। लेकिन फिलहाल वह अच्छी गेंदबाजी करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं,
बता दे कि उमरान मलिक ने आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 13 मैचों में 21 विकेट लिए हैं। और उन्होंने इस सीजन में कई बार 150 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी की है। जिसके बाद से ही फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग कर रहें थे।
बता दे कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने 22 मई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन किया था। और केएल राहुल को 18 सदस्यीय टी20 टीम का कप्तान बनाया था।
टी20 टीम- केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (वीसी) (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, वाई चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल , आर बिश्नोई, भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक