भारत के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपतियों में से एक और भारत रत्न से नवाजे जा चुके प्रणब मुखर्जी की आज 86वीं जयंती है। एक उत्कृष्ट राजनेता जिन्होंने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे भारत के 13वें राष्ट्रपति थे। उनका जन्म 11 दिसंबर 1935 में हुआ था। भारतीय राजनीति के दिग्गज नेता मुखर्जी का पांच दशकों लंबा और प्रतिष्ठित राजनीतिक जीवन था।
प्रणब मुखर्जी भारतीय राजनीति में एक अनुभवी चेहरा थे, जिन्होंने दशकों के लंबे और उत्कृष्ट राजनीतिक जीवन के दौरान, विदेश जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों का प्रभार संभाला। वह एक अनुभवी कांग्रेसी नेता थे और उन्होंने 23 वर्षों तक कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य के रूप में कार्य किया। इसके साथ ही वह पांच बार राज्य सभा के सदस्य थे और लोकसभा में दो बार चुने गए थे।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी आज प्रणब मुखर्जी की आज 86वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। सीएम योगी ने श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “भारत के पूर्व राष्ट्रपति, सरल व सहज राजनेता, शुचिता एवं कर्मठता के प्रतीक, ’भारत रत्न’ प्रणब मुखर्जी जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।“