नागपुर टेस्ट में तीसरे दिन ही कंगारुओं का काम तमाम, टीम इंडिया ने पारी और 132 रनों से दर्ज की धमाकेदार जीत..

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में ही टीम इंडिया ने मेहमानों को करारी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

खेल डेस्क : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में ही टीम इंडिया ने मेहमानों को करारी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जितने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनके बल्लेबाज उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और पहली पारी में सिर्फ 177 रन ही बना सके. इसके बाद बैटिंग को उतरी टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा के दमदार शतक के चले पहली पारी में 400 रन बोर्ड पर लगा दिए.

इसके बाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी को अपनी दूसरी इनिंग में बैटिंग करने उतरे कंगारू रविचंद्रन आश्विन की फिरकी के सामने नाचते नजर और पूरी टीम सिर्फ 91 रन ही बना सकी और इस इंडिया ने यह मैच पारी और 132 रनों से जीत लिया.

भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन आश्विन, जहाँ रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में पांच विकेट लिए और कीमती 70 रनों की पारी खेली जबकि रविचंद्रन आश्विन ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर कंगारुओं को करारी शिकस्त दे डाली.

Related Articles

Back to top button