मरीज को लेकर भिड़े 2 निजी अस्पताल के संचालक, घायल को किया गया लखनऊ रेफर

प्राइवेट अस्पतालों के संचालकों के बीच मरीजों को लेकर खूब लात घूंसे चलें। जिसमें एक पक्ष के 3 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।

डिजिटल डेस्क: उत्तर प्रदेश के हरदोई में शनिवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ, दो प्राइवेट अस्पतालों के संचालकों के बीच मरीजों को लेकर खूब लात घूंसे चलें। इस लड़ाई के दौरान एक अस्पताल के कर्मचारियों और उसके संचालक के दोस्तों ने भी मारपीट करते हुए खूब हुड़दंग मचाया। जिसमें दूसरे अस्पताल पक्ष के लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। इस मारपीट के पीछे का कारण मरीजों को अपने-अपने अस्पताल ले जाना था। मारपीट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई है। वहीं, पुलिस भी मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

पूरा मामला हरदोई में कछौना कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है। जहाँ, आस पास दो प्राइवेट अस्पताल, स्वास्तिक हॉस्पिटल और एनबी हॉस्पिटल के संचालकों के बीच मरीज को ले जाने के मामले पर हंगामा खड़ा हो गया। इस पूरे मामले पर स्वास्तिक अस्पताल के संचालक अमर गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, “एनबी अस्पताल के पीआरओ आनंद तिवारी हमारे अस्पताल में आए मरीज को अपने अस्पताल बुलाने के लिए आए थे। जिसके चलते थोड़ी कहासुनी होने के बाद मामला शांत हो गया। मगर उसके कुछ ही देर बाद एनबी अस्पताल के संचालक जो की पतसेनी देहात के प्रधान भी हैं, डा. मुख्तार अपने भतीजे आमिर, साथियों आनंद, राजुल दीक्षित व अन्य लोगों के साथ आए और उनके अस्पताल पर लाठी डंडों के साथ हमला बोल दिया।

हमले में स्वास्तिक हॉस्पिटल के मालिक अमर, उनका भाई पंकज और चंद्रभाल गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए। इस पूरे मामले पर सीएचसी के डा. राज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि, पंकज उम्र 35, अमर उम्र 22 और चंद्रभाल उम्र 28 को सिर में गंभीर चोट के कारण ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में रेफर किया गया है। वहीँ, घटना का संज्ञान मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र भी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कोतवाल राकेश यादव को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कोतवाल ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिस पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button