
देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत ठंड से कांप रहा है। आज दिल्ली में लगातार चौथे दिन शीत लहर का कहर जारी रहा। वही, दिल्ली के कई इलाको में तापमान 4 डिग्री से कम दर्ज किया गया। बता दें आज सुबह लोधी रोड पर न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री दर्ज किया गया। दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, यूपी, हरियाणा सहित कई राज्यों में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से दिल्ली में शीतलहर से राहत मिल सकती है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, 27 दिसंबर को हल्की बारिश की भी संभावना है। वही, विभाग का कहना है कि अगले 3 दिनों में यानि 23 दिसंबर तक राजस्थान सहित गुजरात के तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है।