आलिया और रणबीर की शादी में ‘पापा करण जौहर’ का हुआ बुरा हाल, लेना पड़ गया ट्रीटमेंट…

आलिया और रणबीर के फैंस का इंतजार आज खत्म हो गया। और दोनों ने 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए। बता दे कि रणबीर-आलिया की शादी की सभी रस्में हो गई है। वहीं अब आलिया और रणबीर की वेडिंग की तस्वीरें समाने आ रही है। हुनरबाज शो में करण जौहर ने आलिया की शादी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया। करण ने मेहंदी लगाई और वहां बहुत गर्मी थी, तो वो मेहंदी वाले हाथों से ही अपने चेहरे पर का पसीना साफ करने लगे। ऐसे में हाथों की मेहंदी उनके चेहरे पर लग गई. जिसके बाद आलिया भट्ट की मेकअप आर्टिस्ट ने उनका चेहरा साफ किया और कुछ लोशन वगैरा लगाया।

आलिया और रणबीर की रिसेप्शन पार्टी में सितारों ने बिखेरें जलवे। ब्लैक ड्रेस में सितारो का लगा जमावड़ा। बता दे सोशल मीडिया पर आलिया और रणबीर की रिसेप्शन की तस्वारें तेजी से वायरल हो रही है।

वही, अब बधाईयो का सिलसिला शुरू हो गया है। दोनो को उनके फैंस के साथ फिल्म जगत की हस्तिया भी बधाई दे रही है। रणबीर कपूर की पूर्व गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ ने भी कमेंट किया और दोनों कपल को प्यार भरे कमेंट के जरिए बधाई दी. कैटरीना ने कमेंट कर लिखा, ‘आप दोनों को बधाई. बहुत सारा प्यार और खुशी।

बता दें, एक बुधवार को रणबीर कपूर के ‘वास्तु’ अपार्टमेंट में रणबीर और आलिया की मेहंदी और हल्दी की रस्म अदा की गई। जहां कुछ करीबी सेलेब्स ने ही शिरकत की। दूल्हे की मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा कपूर, दुल्हन की मां सोनी राज़दान, पापा महेश भट्ट और बहन पूजा भट्ट् के अलावा करण जौहर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, रीमा जैन, आदर जैन ने आलिया-रणबीर की शादी की रस्मों में शिरकत की।

Related Articles

Back to top button