Bhojpuri: छठ की भक्ति में डूबे अभिनेता पवन सिंह, गाना पटना के घाट रिलीज होते ही हुआ वायरल

पवन सिंह ( Pawan Singh ) भोजपुरी इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता और गायक है जिसे देश ही नहीं विदेशों में भी पसंद किया जाता है. कोई भी खास क्षण हो भोजपुरी के फैंस पवन सिंह के गाने का इंतजार काफी दिल से करते है.

Desk: पवन सिंह ( Pawan Singh ) भोजपुरी इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता और गायक है जिसे देश ही नहीं विदेशों में भी पसंद किया जाता है. कोई भी खास क्षण हो भोजपुरी के फैंस पवन सिंह के गाने का इंतजार काफी दिल से करते है. हालांकि अभिनेता भी इस बात का ध्यान रखते है और हर खाल अवसर पर अपने फैंस का मनोरंजन कम नही होने देते. इन दिनों य़ूपी बिहार समेत देश के अन्य हिस्सों में छठ महापर्व की धूम है, ऐसे में भोजपुरी कलाकार भी छठ की भक्ति में डूबे नजर आ रहे है. हाल ही में पवन सिंह का दूसरा छठ विशेष गाना रिलीज किया गया जो फैंस के दिलों को छू रहा है. गाने के बोल ‘पटना के घाट’ ( Patna Ke Ghat ) है. इस गाने को पवन सिंह ने काफी मार्मिक आवाज में गाया है.

गाने को रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए है लेकिन गाने का व्यू सारे रिकार्ड तोड़ने को तैयार है. गाना वेव म्यूजिक ( Wave Music ) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रीलीज किया गया है. खबर लिखे जाने तक गाने को 703,215 व्यूज मिल चुके है. फैंस के प्यार की बरसात को इस गाने पर देखा जा सकता है. भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह अपनी एक अलग पहचान रखते है. उन्हें उनके फैंस पॉवर स्टार ( Power Star ) के तौर पर भी जानते है. हाल ही में आया छठ का ये विशेष गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

गानें में मुख्य भूमिका पवन सिंह और पूजा निषाद ( Pooja Nishad ) ने निभाया है. गानें के वीडियो में देखा जा सकता है एक्ट्रेस पूजा निषाद पवन सिंह से कहते हुए नजर आ रही है कि छठ को लेकर लगभग सारी तैयारिया कर ली है. फल फूल इत्यादि ले ली है. साथ में पीली साड़ी भी पहन ली है. अब आप पटना के घाट पर ले चलिए जहां पर छठ माता का पूजन होगा और माता सूर्य भगवान को अर्घ दिया जाएगा. दोनो कलाकारों ने काफी अच्छी एक्टिंग इस गाने में की है जिसे लोग काफी सराह रहे है और पसंद कर रहे है.

गौरतलब है कि गाने को 28 अक्टूबर को वेव म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रीलीज किया गया है. गाने को खुद पवन सिंह ने गाया है और इसको अरुण बिहारी ने लिखा है. वही इस गाने को एल्बम पटना के घाट के अन्तर्गत रीलीज किया गया है. गानें में पूजा निषाद ने मख्य भूमिका निभाई है. गाने को संगीत से छोटे बाबा ने सजाया है.

Related Articles

Back to top button
Live TV