Petrol-Diesel Rate Today: तेल की कीमतों में लगी आग, फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल …जानिए आपके शहर में क्या है रेट…

तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज 6 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा किया गया है. कंपनियों ने महानगरों समेत देश के सभी प्रमुख शहरों में कीमतें बढ़ा दी हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. जिससे पिछले दो सप्ताह में दरों में कुल बढ़ोतरी10 रुपये प्रति लीटर हो गई.

दिल्‍ली में पेट्रोल और डीजल दोनों के दामें में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. अब पेट्रोल 105 रुपए 41 पैसे रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 96 रुपए 67 पैसे लीटर के आसपास पहुंच गया है. बता दें कि पिछले 15 दिन में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 13 बार बढ़ चुकी हैं.

बताते चलें कि देशभर में 4 नवंबर, 2021 से तेल के भाव स्थिर थे. 22 मार्च से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का दौर जारी है. पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं. उत्तर प्रदेश, समेत 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद 22 मार्च से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होना शुरू हो गया था. 22 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक, 16 दिनों में 14 बार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की जा चुकी है.

Related Articles

Back to top button