उत्तराखंड के खिलाड़ी देश में कर रहें अपना नाम रोशन- खेल मंत्री रेखा आर्य

उत्तराखंड सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के साथ ही प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभाओं को दिखाने का मौका दिया जा रहा है। आज राजधानी देहरादून में 20 वे उत्तराखंड राज्य सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता 2022 का समापन हुआ।

देहरादून. उत्तराखंड सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के साथ ही प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभाओं को दिखाने का मौका दिया जा रहा है। आज राजधानी देहरादून में 20 वे उत्तराखंड राज्य सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता 2022 का समापन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने प्रतिभाग किया इस दौरान प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आज के समय में उत्तराखंड के खिलाड़ी प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में भी अपना नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा हमारे प्रदेश के खिलाड़ी अपने संकल्प इच्छाशक्ति और परिश्रम के दम पर अच्छे मुकाम को हासिल कर रहे हैं।

खेल मंत्री ने कहा कि खेल नीति के अंतर्गत बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि देने का काम किया जाएगा जिससे कि खिलाड़ियों को अपने परिवार पर निर्भर न रहना पड़े। उन्होंने कहा सरकार की तरफ से खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा देने का काम किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button