प्रधानमंत्री मोदी ने अनिल बलूनी के काम को सराहा, खत लिखकर लोकपर्व इगास की दी शुभकामना…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र में आगे लिखा की इगास पर्व के आयोजन के देवभूमि उत्तराखंड की गौरवशाली संस्कृति को जानने और समझने का अवसर मिलेगा. यह 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना को और मजबूती प्रदान करेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसद अनिल बलूनी की पत्र लिखकर सराहना की है. शुक्रवार को राजधानी दिल्ली स्थित अनिल बलूनी के आवास पर उत्तराखंड के लोकपर्व इगास के अवसर पर तमाम केंद्रीय नेता और मंत्री पहुंचे. अनिल बलूनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी लोकपर्व इगास के अवसर पर अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया था.

इसके लिए पीएम मोदी ने पत्र लिख कर उनका धन्यवाद किया और लोकपर्व इगास की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र में आगे लिखा की इगास पर्व के आयोजन के देवभूमि उत्तराखंड की गौरवशाली संस्कृति को जानने और समझने का अवसर मिलेगा. यह ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना को और मजबूती प्रदान करेगा. प्रधानमंत्री ने लिखा कि आस्था और परंपरा से जुड़े इस पर्व के आयोजन का आपका प्रयास सराहनीय है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खत को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर ट्विट कर अनिल बलूनी ने उनका आभार जताया. उन्होंने लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आपकी शुभकामनाओं के लिए कोटि- कोटि आभार. आपके मार्गदर्शन में देश में सनातन मान्यताओं के पुनर्जागरण और पुनरुत्थान का अभियान जारी है. उसी तरह उत्तराखंडवासी अपने लुप्तप्राय हो चुके पौराणिक इगास को आज धूमधाम से मना रहे हैं. आशीर्वाद हेतु पुनः आपका हृदय से आभार.”

Related Articles

Back to top button