Interview में Pm Modi…कांग्रेस ने मूल सिद्धांत खोया… मेरे पास बड़ी योजनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मीडिया को दिए गए साक्षात्कार में न केवल इलेक्टोरल बॉन्ड पर खुलकर बातचीत की बल्कि कांग्रेस पर निशाना भी साधा


National News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मीडिया को दिए गए साक्षात्कार में न केवल इलेक्टोरल बॉन्ड पर खुलकर बातचीत की बल्कि कांग्रेस पर निशाना भी साधा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने मूल सिद्धांत खोया है। भारत को टुकड़ों में देखना नासमझी है।

इलेक्टोरल बॉन्ड पर PM: ने कहा कि इससे मनी टेल का पता चलता है। क्योंकि प्रत्येक पार्टी लोगों से ही पैसा लेती है। इसलिए इसे सराहा गया है। पीएम ने बताया कि भाजपा के पास तो 30 प्रतिशत से भी कम बॉन्ड हैं, विपक्ष के पास 50 प्रतिशत से ज्यादा बॉंन्ड हैं। उन्होंने कहा कि 16 कंपनियों ने छापे के समय बॉन्ड लिए। कहा इसका विरोध करने वाले बाद में पछताएंगे।

ED-CBI पर प्रधानमंत्री: ने बताया कि दोनों एजेंसियों पर मेरी सरकार कानून नहीं लाई है। उन्होंने कहा कि पहले कम मात्रा में कैश की बरामदगी होती थी लेकिन अब सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जिससे बड़े पैमाने पर कैश बरामद हो रहा है और गिरफ्तारियां होती हैं।

संकट के समय हमेशा साथः पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के समय हो या श्रीलंका संकट की घड़ी, देश से लेकर विदेश की भी मदद की है। ऐसे में देश को गौरव मिला। उन्होंने यह भी बतमाया कि कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल उठते रहे हैं।

संविधान में सनातन का गौरवः पीएम मोदी ने कहा कि संविधान के हर पेज पर सनातन का गौरव दिख रहा है। उन्होंने कहा छोटी सोच से राजनीति नहीं होती। राम मंदिर राजनीति का हिस्सा नहीं है। मंदिर का निर्माण भी सरकार के नहीं जनता के पैसे से हुआ है।

मेरे पास बड़ी योजनाएं: मोदी ने कहा कि मेरे पास बड़ी योजनाएं है। आने वाले दिनों के लिए भी प्लान तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ वर्ष महत्वपूर्ण हैं, ये सभी योजनाएं देश के लिए बेहतर होंगी।

Related Articles

Back to top button