36वें राष्ट्रीय खेलों का PM मोदी ने किया शुभारंभ, दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम से खिलाड़ियों को दिए सफलता के कई मंत्र

अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेल शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान 750 कलाकारों ने गुजरात के पारंपरिक गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी. पीएम मोदी ने इस दौरान सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि पहले भारत के खिलाड़ी 20-25 खेलों को खेलने ही जाते थे. लेकिन अब भारत के खिलाड़ी करीब 40 अलग-अलग खेलों में हिस्सा ले रहे हैं.

अहमदाबाद.गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर से गुजरात पहुंचे खिलाड़ियों को संबोधित किया. गुरूवार को 36वें राष्ट्रीय खेल शुभारंभ कार्यक्रम से पीएम मोदी ने देश के खिलाड़ियों को दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम से जीत के कई मंत्र दिये.

प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्हें खेल के क्षेत्र में सफलता हांसिल करने के ‘3C’ का अचूक सूत्र दिया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि अगर आपको Competition जीतना है, तो आपको Commitment और Continuity को जीना सीखना होगा. पीएम ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए लड़ना और जूझना पड़ता है. अगर आपने हौसला नहीं हारा तो आपको सफलता हांसिल करने और जीत का स्वाद चखने से कोई रोक नहीं सकता.

अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेल शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान 750 कलाकारों ने गुजरात के पारंपरिक गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी. पीएम मोदी ने इस दौरान सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि पहले भारत के खिलाड़ी 20-25 खेलों को खेलने ही जाते थे. लेकिन अब भारत के खिलाड़ी करीब 40 अलग-अलग खेलों में हिस्सा ले रहे हैं.

उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी अब भारत की तस्वीर बदली है. 8 साल पहले तक जहां भारत के खिलाड़ी, सौ से भी कम इंटरनेशनल इवेंट्स में हिस्सा लेते थे वहीं अब वो 300 से भी ज्यादा इंटरनेशनल इवेंट्स में शामिल होकर देश को गर्व करने का मौका देते हैं. बता दें कि ऐसा पहले बार हुआ है जब गुजरात को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का मौका मिला है.

Related Articles

Back to top button
Live TV