दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत की आंधी चली है,बीजेपी बे 272 सीटों पर जीत हासिल की है. जीत भी ऐसी हासिल कि 300 सीटों का दावा करने वाली समाजवादी पार्टी 130 से भी कम सीटों पर सिमट गई. बहुजन समाज पार्टी ने सिर्फ एक सीट पर खाता खोल पाई वही कांग्रेस सिर्फ 2 सीटों पर सिमट गयी.
जीत की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के समर्थकों को सम्बोधित किया और उनको शुभकामनाएं दी. अपने सम्बोधन में पीएम ने कहा कि ये उत्सव लोकतंत्र के लिए है फैसले के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूँ. आज उत्साह और उत्सव का दिन है युवाओं,माताओं,बहनों ने समर्थन दिया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने वादा पूरा किया है प्रचंड जीत के लिए जनता का आभार है. पीएम ने कार्यकर्ताओं को अभिवादित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं ने मुझसे किया वादा निभाया है,युवा मतदाताओं ने भाजपा की जीत पक्की की है. एनडीए ने जीत का चौका लगा दिया.
उत्तर प्रदेश के मिथक का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि यूपी में किसी मुख्यमंत्री को फिर चुना जाना उदाहरण है. एग्जिट पोल पर पीएम ने कहा कि गोवा में सारे एग्जिट पोल गलत साबित हुए उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार सत्ता में आए हैं. पीएम मोदी ने पार्टी के सभी नेताओं,कार्यकर्ताओं को बधाई दी, पीएम ने कहा कि जेपी नड्डा जी का बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूँ.
पांच राज्यों में आये चुनावी नतीजों में पंजाब छोड़ सभी अन्य 4 राज्यों में भाजपा ने वापसी की है. उत्तर प्रदेश में भाजपा की वापसी से कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए तैयार है. भाजपा ने शुरूआती दौर की मतगणना में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. 80 के दशक के बाद यह पहली बार हो रहा है जब यूपी की सत्ता में कोई एक राजनैतिक दल वापसी कर रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने एक रिकॉर्ड कायम किया है.