‘एक राष्ट्र-एक उर्वरक’ का शुभारंभ करेंगे PM मोदी, किसान सम्मान समारोह में जारी होगी PM-KISAN की 12 वीं किश्त

पीएम मोदी इस अवसर पर प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना - 'एक राष्ट्र एक उर्वरक का शुभारंभ करेंगे.' इस योजना के तहत, प्रधान मंत्री भारत यूरिया बैग भी लॉन्च करेंगे, जो कंपनियों को एकल ब्रांड नेम "भारत" के तहत उर्वरकों के विपणन में मदद करेगा.

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में सुबह 11:30 बजे दो दिवसीय कार्यक्रम “पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022” का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी इस अवसर पर प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना – ‘एक राष्ट्र एक उर्वरक का शुभारंभ करेंगे.’ इस योजना के तहत, प्रधान मंत्री भारत यूरिया बैग भी लॉन्च करेंगे, जो कंपनियों को एकल ब्रांड नेम “भारत” के तहत उर्वरकों के विपणन में मदद करेगा.

कार्यक्रम के दौरान किसानों के कल्याण के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त भी जारी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी डीबीटी के माध्यम से किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 16,000 करोड़ रूपए देश भर के लगभग 10 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर करेंगे.

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को प्रत्येक चार महीने बाद 2000 रुपए की किश्त प्राप्त होती है. इस तरह पात्र कृषक को 1 वर्ष में कुल 3 किश्तें या 6000 रुपये प्रति वर्ष तीन समान किस्तों में प्राप्त होते हैं. PM-KISAN के तहत अब तक पात्र किसान परिवारों को 2 लाख करोड़ से अधिक रुपयों का लाभ मिल चुका है.

बता दें कि किसानों के सशक्तिकरण को लेकर केंद्र सरकार की योजना 3.3 लाख से अधिक खुदरा उर्वरक दुकानों को PMKSK में बदलने की है. इन केंद्रों का प्रमुख उद्देश्य किसानों के बीच जागरूकता पैदा करने के साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना और ब्लॉक/जिला स्तर के आउटलेट पर खुदरा विक्रेताओं की नियमित क्षमता निर्माण सुनिश्चित करना है.

Related Articles

Back to top button
Kočičí lenost: Problém spočívá Signály stresu u Jak se seznámit štěně s velkými psy: fáze