काशी तमिल संगमम के द्वितीय संस्करण का पीएम करेंगे उद्घाटन, बनारस पहुंचे तमिल प्रतिनिधि मंडल का हुआ भव्य स्वागत

काशी - तमिल संगमम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तमिल प्रतिनिधिमंडल का पहला जत्था रविवार की सुबह काशी पहुंचा।

वाराणसी: काशी- तमिल संगमम के द्वितीय संस्करण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नमो घाट पर उद्घाटन करेंगे। काशी – तमिल संगमम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तमिल प्रतिनिधिमंडल का पहला जत्था रविवार की सुबह काशी पहुंचा।

काशी तमिल संगम में हिस्सा लेने के लिए पवित्र नगरी “गंगा” के नाम पर छात्रों के पहले समूह का बनारस रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र “दयालु” की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया। काशी में तमिल प्रतिनिधि मंडल का लोगो ने परंपरागत तरीके से स्वागत किया। तमिल प्रतिनिधि मंडल के छात्र बनारस रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत से अभिभूत दिखे।

काशी तमिल संगामम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए तमिल प्रतिनिधि मंडल का स्वागत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं काशी के सांसद श्री नरेंद्र मोदी जी ने काशी और तमिलनाडु के पुरातन रिश्ते को एक बार फिर से जोड़ा है।

एक भारत श्रेष्ठ भारत का साकार रूप काशी तमिल संगमम है। नमो घाट पर काशी तमिल संगमम के आयोजन से उत्तर और दक्षिण की संस्कृतियों का आदान -प्रदान होगा।

कन्याकुमारी से काशी तक की इस यात्रा में छात्रों का समूह “गंगा”, शिक्षकों का समूह “यमुना”, पेशेवरों का समूह “गोदावरी”, आध्यात्मिक दल का समूह “सरस्वती”, किसान और कारीगरों का समूह “नर्मदा”, लेखकों का समूह “सिंधु”,व्यापारी और व्यवसाईयों का समूह “कावेरी” के नाम से प्रतिभाग करेंगे।

काशी के नमो घाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान एवं अन्य गणमान्य शामिल होंगे।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button