उत्तर प्रदेश में टमाटर पर गरमाई सियासत, सपा के बाद अपना दल (कमेरावादी) ने टमाटर के शिवलिंग का पूजन कर किया विरोध

वाराणसी में अपना दल (कमेरावादी) पार्टी के नेताओं के द्वारा टमाटर के शिवलिंग की पूजन किए जाने के दौरान सिगरा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

वाराणसी– उत्तर प्रदेश में इन दिनों टमाटर के बढ़ते दाम ने सियासी पारा चढ़ा रखा रखा। समाजवादी पार्टी के बाद सहयोगी दल अपना दल (कमेरावादी) ने टमाटर को लेकर वाराणसी में अनोखा प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया है। वाराणसी के अपना दल (केमरावादी) पार्टी के पूर्व मेयर प्रत्याशी हरीश मिश्रा ने सावन के महीने में टमाटर रूपी शिवलिंग बनाकर पूजन किया। वहीं टमाटर पूजन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच में ही टमाटर पूजन को रुकवा दिया। जिसे लेकर अपना दल (कमेरावादी) नेताओं ने शासन और प्रशासन पर जमकर तंज किया।

51 टमाटरों का शिवलिंग बना किया गया पूजन, बढ़ते दाम का किया गया विरोध…

लगातार टमाटर के दाम में हो रहे वृद्धि को लेकर विपक्ष द्वारा अनोखा प्रदर्शन कर विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समीप स्थित शिव मंदिर में अपना दल (कमेरावादी) के नेताओं ने टमाटर के शिवलिंग का पूजन किया। विरोध स्वरूप नेताओं ने टमाटर के शिवलिंग की स्थापना कर, विधि -विधान से पूजन करते हुए आरती उतारी। वहीं पूजा के बाद नेताओं ने जनता में टमाटर का प्रसाद वितरण कर, टमाटर के बढ़ते दाम को लेकर अपना विरोध व्यक्त किया।

टमाटर के शिवलिंग की पूजा के दौरान पहुंची पुलिस टीम, पूजन से रोकने की कोशिश…

वाराणसी में अपना दल (कमेरावादी) पार्टी के नेताओं के द्वारा टमाटर के शिवलिंग की पूजन किए जाने के दौरान सिगरा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मंदिर में नेताओं से पुलिस टीम ने पूजा रोकने की बात कह उनसे थाने चलने की बात कही। वही सावन महीने में भगवान शिव का पूजन रोके जाने की बात बोलकर कार्यकर्ता शोर मचाने लगे, जिसके बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा। पूजन करवाने वाले पूर्व मेयर प्रत्याशी हरीश मिश्रा ने कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है। महंगाई के खिलाफ अपनी जनभावना को अपने आराध्य भगवन शिव के सामने रखा है, इसमें किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए। यदि भगवान शिव की पूजा कोई अपराध किया है, तो पुलिस मुझे गिरफ्तार कर सकती है।   

 

सिगरा पुलिस टीम ने पूजन रोके जाने पर साधी चुप्पी…

टमाटर के शिवलिंग की पूजन किए जाने के दौरान वाराणसी के सिगरा थाने के सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार जायसवाल के साथ पहुंची पुलिस टीम ने पूजन को रूकवाया। वहीं पूर्व मेयर प्रत्याशी को थाने चलने की बात कही गई। इस प्रकरण को लेकर जब पुलिस से पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्योंकि किया, तब पुलिस टीम के पास कोई जवाब नहीं था। सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार जायसवाल बस यही कहते रहे, कि पूजन नहीं रूकवाया गया है।  

रिपोर्ट- नीरज कुमार जायसवाल   

Related Articles

Back to top button