दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा। आज भी प्रदूषण का लेवल बेहद गंभीर स्तर पर, आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 382 दर्ज हुआ। दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार दर्ज हुआ आनंद विहार में 438 वजीरपुर में 400 विवेक विहार में 404 आईटीओ में 375 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज हुआ।
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए कमर कस ली है। दिल्ली सरकार ने ग्रेप सिस्टम को सख्ती से लागू करने का निर्देश भी दिया है। दिल्ली सरकार 11 नवंबर से 11 दिसंबर तक एंटी ओपन बर्नी अभियान चलाने का ऐलान किया है। इस अभियान में 10 विभागों की 500 से ज्यादा टीमें शामिल होंगी।
दिल्ली सरकार ने डीजल जनरेटर व कोयला भट्टियों पर रोक लगाने मेट्रो वापस के फेरे बढ़ाने का भी निर्देश दिया है। साथ ही खुले में कूड़ा जलाने रोक लगाने का निर्देश भी जारी किया है। रेस्तरां में कोयले वा लकड़ी से चलने वाली भट्टी पर रोक लगाई गई है।