ठंड के शुरु होने से पहले ही बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर, जल्द लगाई जाएगी पाबंदियां !

अब दिल्ली एनसीआर सहित कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. दिल्ली,नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद,सहित कई शहरों में हवा की गुणवत्ता काफी ज्यादा खराब हो गई है.

डिजिटल डेस्क– दिवाली आने वाली है, और गुलाबी सर्दी का भी मौसम आ गया है. इस तरीके से आपके फोन में प्रदूषण बढ़ने वाला नोटिफिकेशन भी शो होने लगा होगा.जो लगातार प्रदूषण के बढ़ते स्तर का दिखा रहा होगा.

अब दिल्ली एनसीआर सहित कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. दिल्ली,नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद,सहित कई शहरों में हवा की गुणवत्ता काफी ज्यादा खराब हो गई है.

सर्दी के मौसम से पहले ही बढ़ता प्रदूषण बड़ी समस्या लेकर आ रहा है. आसमान में स्मॉग भी दिखाई देने लगा है.

इस समस्या को देखते हुए जीआरएपी के नियम लागू करता है. जीआरएपी को कुल चार चरणों में बांटा गया है. प्रदूषण से निपटने के लिए एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) के आधार पर ग्रेडेड रेस्‍पांस एक्‍शन प्‍लान (GRAP) लागू किया जाता है. GRAP के चार स्टेज हैं. बढ़ते प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में अब GRAP-1 के साथ GRAP-2 की पाबंदियां भी लागू हैं, लेकिन प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद नहीं होती दिखाई दी, तो कुछ बदलाव भी किया जा सकता है.

ये भी बता दें कि GRAP को इन चार स्टेज में लागू किया जाता है. स्टेज 1-AQI का स्तर 201 से 300 के बीच स्टेज 2-AQI का स्तर 301 से 400 के बीच स्टेज 3-AQI का स्तर 401 से 450 के बीच स्टेज 4-AQI का स्तर 450 के ऊपर..

Related Articles

Back to top button