परीक्षा केंद्र के स्ट्रांग रूम का ताला खुला मिला, प्रयागराज बोर्ड के अधिकारियों की टीम ने CCTV से की निगरानी

बोर्ड ऑफिस प्रयागराज में बने कंट्रोल रूम ने श्री राम इंटर कॉलेज के स्ट्रांग रूम का ताला खुला देख इसके बारे में जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूप से जानकारी मांगी गई लेकिन देवरिया परीक्षा कंट्रोल रूम में किसी को इसकी कोई जानकारी नहीं थी।

खबर देवरिया जिले से है जहा श्री राम इंटर कॉलेज तेलिया कला में बने परीक्षा केंद्र के स्ट्रांग रूम का ताला खुला मिला जहां स्ट्रांग रूम के ताला खुलने का फुटेज देख प्रयागराज में बने बोर्ड ऑफिस के कंट्रोल रूम ने देवरिया को जानकारी दी जानकारी होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया आनन-फानन में DIOS बी.पी सिंह परीक्षा केंद्र पर टीम के साथ पहुंचे और स्ट्रांग रूम की जांच की।

 आपको बता दे कि मईल थाना क्षेत्र के तेलिया कला स्थित श्री राम इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। जो आज कोई परीक्षा नहीं थी बताया जा रहा है कि इसके बावजूद केंद्र व्यवस्थापक व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक बिना स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी के ही स्ट्रांग रूम का ताला खोलकर कुछ कागजात व पत्रावली निकालने लगे जहां स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए कमरे में चार सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। 

इसकी प्रदेश के चार स्थानों से निगरानी की जा रही है। बोर्ड ऑफिस प्रयागराज में बने कंट्रोल रूम ने श्री राम इंटर कॉलेज के स्ट्रांग रूम का ताला खुला देख इसके बारे में जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूप से जानकारी मांगी गई लेकिन देवरिया परीक्षा कंट्रोल रूम में किसी को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। जब देवरिया कंट्रोल रुम ने देखा तो कुछ लोग स्ट्रांग रूम में खड़े दिखाई दिये इसके बारे में कर्मचारियों ने DIOS बी.पी सिंह को जानकारी दी सूचना मिलते ही DIOS,ADIOS और परीक्षा लिपिक आनन-फानन में श्री राम इंटर कॉलेज तेलिया कला पहुंचे अधिकारियों ने  केन्द्र व्यवस्थापक इसकी जानकारी ली साथ ही कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की और स्ट्रांग रुम का ताला खोल कर उसमें रखे गए पेपरों और O.M.R शीट का मिलान किया गया जहां सब ठीक पाया गया।

इस विद्यालय पर आधा दर्जन स्कूलों के छात्रों का सेंटर आया वही DIOS ने बताया कि लापरवाही है सामने आई है यह निगरानी प्रयागराज के अधिकारियों की टीम ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से किया जहां कारवाई करते हुए वहां के केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक,और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को हटाया गया। इसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है।

Related Articles

Back to top button