Prayagraj : PCS Prelims 2022 परीक्षा पर लगे गंभीर आरोप, अभ्यर्थियों ने 8 सवालों पर जताई आपत्ति

उन्होंने आरोप लगाया कि UPPSC के प्रीलिम्स एग्जाम के प्रश्नपत्रों में गलत प्रश्नों की भरमार थी. एक तरफ जहां सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र में 6 प्रश्न गलत पूछे गए थे. वहीं 2 प्रश्नों के अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद में त्रुटि थी.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा बीते 12 जून को संपन्न हुई. इस परीक्षा में 350 पदों पर भर्ती के लिए लगभग 6 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और लगभग 82 फीसद अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. इसी बीच पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर मंगलवार को बड़ी खबर सामने आई.
अभ्यर्थियों और विशेषज्ञों ने UPPSC 2022 की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर आयोग पर गंभीर आरोप लगा दिया.

उन्होंने आरोप लगाया कि UPPSC के प्रीलिम्स एग्जाम के प्रश्नपत्रों में गलत प्रश्नों की भरमार थी. एक तरफ जहां सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र में 6 प्रश्न गलत पूछे गए थे. वहीं 2 प्रश्नों के अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद में त्रुटि थी. अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नपत्रों से कुल 8 सवालों पर आपत्ति दर्ज कराई है.

उनका आरोप है कि इन 8 प्रश्नों में कहीं अनुवाद में त्रुटि थी तो कहीं सवाल के विकल्पों में. सवाल यह है कि बीते कुछ सालों से तमाम आयोगों द्वारा प्रायोजित कराई जा रहीं परीक्षाओं में सवाल गलत होने का आरोप लगना बहुत सामान्य हो गया है.बहरहाल, 12 जून को UPPSC 2022 की प्रारंभिक परीक्षा संपन्न हो चुकी है. अब जल्द ही इसके आंसर की भी आने वाले हैं.

Related Articles

Back to top button