राष्ट्रपति ने जस्टिस DY चंद्रचूड़ को भारत का अगला CJI किया नियुक्त, नौ नवम्बर से शुरू होगा कार्यकाल

दिल्ली : भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने जस्टिस DY चंद्रचूड़ को भारत का अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है,कानून मंत्री किरण रिजूजू ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है. वह देश के 50 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। जस्टिस DY चंद्रचूड़ यू यू ललित का स्थान लगे जोकि 8 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे है। आपको बता दे कि धनञ्जय यशवंत चंद्रचूड़ अपने मजबूत फैसलों की वजह से जाने जाते है.

गौरतलब है कि वर्तमान सीजेआई ललित ने जस्टिस चंद्रचूड़ का नाम अपने उत्तराधिकारी के तौर पर भेजा था. अब राष्ट्रपति ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है। वरिष्ठता सूची के अनुसार जस्टिस चंद्रचूड़ मौजूदा सीजेआई ललित के बाद सबसे वरिष्ठ हैं, ऐसे में तय परंपरा के नुसार उन्ही के नाम की सिफारिश की गई थी, जिस पर राष्ट्रपति ने अपनी मुहर लगा दी है.

जस्टिस DY चंद्रचूड़ के पिता वाईवी चंद्रचूड़ देश के 16वें चीफ जस्टिस थे, वाईवी चंद्रचूड़ सात साल तक देश के चीफ जस्टिस रहे थे. जोकि देश के किसी भी मुख्य न्यायाधीश का सबसे बड़ा कार्यकाल था. यह सुप्रीम कोर्ट के भी इतिहास का पहला उदाहरण है कि पिता के बाद बेटा भी सीजेआई बनेगा.

Related Articles

Back to top button