प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने RBI की दो प्रमुख योजनाओं का किया शुभारंभ, निवेशकों को होगा फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज RBI की दो प्रमुख योजनाओं रिटेल डायरेक्ट योजना और एकीकृत लोकपाल योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, रिटेल डायरेक्टो स्कीभम के आने से निवेशक कहीं भी बैठकर निवेश कर सकता है। इसके लिए निवेशक को अब फंड मैनेजर को फीस देने या राय लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज RBI की दो प्रमुख योजनाओं रिटेल डायरेक्ट योजना और एकीकृत लोकपाल योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, रिटेल डायरेक्‍ट स्‍कीम  के आने से निवेशक कहीं भी बैठकर निवेश कर सकता है। इसके लिए निवेशक को अब फंड मैनेजर को फीस देने या राय लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा,एकीकृत लोकपाल योजना ग्राहकों के हितों की रक्षा करने वाली है। इससे कोई भी निवेशक कहीं भी बैठकर एक पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकता है। बैंकिंग सेक्टर को और मज़बूत करने के लिए को-ऑपरेटिव बैंकों को भी RBI  के दायरे में लाया गया। इससे इन बैंकों की गवर्नेंस में भी सुधार आ रहा है और लाखों डिपॉजिटर्स के भीतर इस सिस्टम के प्रति विश्वास मजबूत हो रहा है।

आपको बता दे कि RBI की इन योजनाओं से देश में निवेश के दायरे का विस्तार होगा और कैपिटल मर्केट्स को एक्सेस करना निवेशकों के लिए अधिक आसान बनेगा।

Koo App

Related Articles

Back to top button