विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, 83 घंटे 38 मिनट चला सदन

यूपी की 18वीं विधानसभा 2023 की प्रथम कार्यवाही 20 फरवरी से 3 मार्च तक चलने के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई. इस दौरान कुल 3866, कुल ग्राह्य याचिकाओं की संख्या 3046, कार्य सूची में शामिल याचिकाओं की संख्या 3046, आग्रह्य/ व्यपगत 820 व याचिका प्रस्तुत करने वाले सदस्यों की संख्या 201 रही. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान सदन में 83 घंटे 38 मिनट तक कार्यवाही चली.

भारत समाचार डेस्क (लखनऊ)- यूपी की 18वीं विधानसभा 2023 की प्रथम कार्यवाही 20 फरवरी से 3 मार्च तक चलने के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई. इस दौरान कुल 3866 याचिकाएं सदन के पटल पर रखीं गईं.

जिसमें कुल ग्राह्य याचिकाओं की संख्या 3046, कार्य सूची में शामिल याचिकाओं की संख्या 3046, आग्रह्य/ व्यपगत 820 व याचिका प्रस्तुत करने वाले सदस्यों की संख्या 201 रही. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान सदन में 83 घंटे 38 मिनट तक कार्यवाही चली.

इस बार का विधानसभा सत्र 11 दिन चला. जिसमे केवल 36 मिनिट के लिए कार्यवाही स्थगित हुई. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया इस बार कुल 83 घंटे 38 मिनट सदन चला. विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद फोटो सेशन का आयोजन हुआ. इस दौरान सीएम योगी नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव स्पीकर सतीश महाना सहित पक्ष व विपक्ष के तमाम विधायक मौजूद रहे.

फोटो सेशन के दौरान सुरक्षा के व्यापाक इंतजाम किया गया. जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया, डीसीपी सेंट्रल अर्पणा रजत कौशिक, एसीपी सहित तमाम अधिकारी व पुलिसबल मौजूद रहा.

Related Articles

Back to top button
Vertikální záhony: Skvělá