29 मई को मूसा गाँव में हुई घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मरकर हत्या कर दी गयी थी. इस बात से पुरा देश गम में डूबा हुआ था. अपने सिंगर भाई को इतनी कम उम्र में खो देना बहुत बड़ी होती है. इसी के चलते सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने VANCOUVER CONCERT में सिद्धू को खास अंदाज़ में ट्रिब्यूट दिया।
उनके इस ट्रिब्यूट को देखते हुआ लाखों की संख्या में आये हुए फैंस भी काफी भावुक हो गए. सिद्धू की मौत की खबर सुनकर हर कोई अचम्भित था. सिद्धू की फैन फोल्लोविंग इंडिया के साथ साथ Foreign countries में भीं है. इसके पहले सिद्धू मूसेवाला को सिंगर Honey Singh ने मुंबई में एक इवेंट के दौरान सिद्धू का Signature Step कर उन्हें ट्रिब्यूट दिया था. उनके कई फैंस ने उनके नाम का फेस टैटू अपने हाथ पर भी बनवाया है.
इसी के साथ बिहार में एक व्यक्ति सिद्धू के फेस टैटू को फ्री में बना रहा है. इसके साथ ही देश के मशहूर टैटू आर्टिस्ट मंजीत टैटूज ने भी सिद्धू मूसेवाला का फ्री टैटू बनाने का ऐलान किया था.