रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, ट्रेनों में फिर से मिलेगा पका हुआ खाना

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी के साथ ही ट्रेनों की आवाजाही सामान्य होने लगी है। इसके साथ ही रेलवे की ओर से अहम फैसले भी लिए जा रहे हैं। अब रेलवे ने एक और अहम फैसला लेते हुए ट्रेनों में पके खाने की इजाजत देने का ऐलान किया है। हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि यह सुविधा किस तारीख से शुरू होने जा रही है।

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी के साथ ही ट्रेनों की आवाजाही सामान्य होने लगी है। इसके साथ ही रेलवे की ओर से अहम फैसले भी लिए जा रहे हैं। अब रेलवे ने एक और अहम फैसला लेते हुए ट्रेनों में पके खाने की इजाजत देने का ऐलान किया है। हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि यह सुविधा किस तारीख से शुरू होने जा रही है।

आपको बता दे कि कोरोना काल के दौरान ट्रेनों में खाना बनाने की व्यवस्था भी बंद कर दी गई थी.लेकिन कोरोना वायरस के मामले कम होने के बाद रेलवे बोर्ड ने यह फैसला लिया है ऐसे में इस फैसले से लाखों यात्रियो को फायदा होगा। भारतीय रेलवे की ओर से IRCTC  को पत्र लिखकर ट्रेनों में पका हुआ खाना परोसने के लिए कहा गया है।

इससे पहले रेलवे ने कोरोना काल में चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों की जगह पुराने किराए वाली सामान्य ट्रेनों के संचालन की घोषणा की थी। बता दे कि कोरोना की वजह से पिछले कई महीने से रेगुलर ट्रेनों पर सरकार ने रोक लगा दी थी. जिसके बाद स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही थीं, जिनका किराया रेगुलर ट्रेनों से 30 प्रतिशत ज्यादा था।

Related Articles

Back to top button
Live TV