बीजेपी से गठबंधन को लेकर बोले राजभर- दिल्ली अभी बहुत दूर है, NDA की बैठक में सुभासपा को आमंत्रण नहीं

एक तरफ जहां खबर आ रही है सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर बीजेपी में शामिल होंगे। 18 जुलाई को NDA की होने वाली बड़ी बैठक औपचारिक घोषणा करेंगे। लेकिन वही बुधवार को भारत समाचार से बात के दौरान उन्होंने स्थिति साफ की। ओपी राजभर ने कहा। दिल्ली अभी बहुत दूर है, मेरी किसी भी राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात नहीं हुई है।

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि गठबंधन के लिए अभी उनकी कोई बात बीजेपी के किसी बड़े नेता से नहीं हुई है। अगर गठबंधन के किसी नेता से बात होगी तो उसकी औपचारिक औपचारिक घोषणा खुलेआम करूंगा। कल बृजेश पाठक के यहां कुछ समस्याओं को लेकर गया था।

NDA की बैठक में अभी बुलाया नहीं गया – अरविंद राजभर

सुभासपा महासचिव अरविंद राजभर ने ट्वीट कर बताया कि 18 जुलाई को होने वाली NDA की बैठक में अभी तक सुभासपा को आमंत्रण नहीं मिला। अगर पार्टी को आमंत्रण मिलेगा तो सुभासपा उसकी औपचारिक घोषणा करेगी।

पार्टी जब भी बात करेगी तो जनता की बात करेगी- अरविंद राजभर

अरविंद राजभर ने कहा कि पार्टी जब भी बात करेगी तो सामाजिक न्याय के लिए और जातिगत जनगणना, समान शिक्षा, निःशुल्क स्वास्थ्य, राजभर जाती को अनुसूचित जनजाति का दर्जा, बिजली बिल माफ़ी,पूर्वांचल राज्य, जैसे मुद्दे पर सहमति जब तक नहीं बन जाती तब तक कोई गठबंधन की कोई औपचारिक घोषणा नहीं होगी। भाजपा के मंत्रियों और नेताओं से जनता के कार्यों को लेकर मिलने का क्रम जारी रहेगा ताकि जनता के कार्य सार्थक हो सके।

ओपी राजभर का स्वागत है – ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर भाजपा में आते है तो उनका स्वागत है। पीएम मोदी और भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर जो भी दल के लोग आये उन सभी का स्वागत है। राजभर हमारे अच्छे दोस्त है। उनका बीजेपी में स्वागत है। आगे उन्होंने कहा की NDA का कुनबा मजबूत है और इसे बढ़ाने के लिये हम सब प्रयासरत हैं।

Related Articles

Back to top button