Trending

राज्यसभा चुनाव: सपा के साथ अपनों का खेला, विधायक राकेश पांडेय भी हुए भगवामय

सपा के 8 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग अभी तक की है, जिसके चलते बीजेपी के आठवें प्रत्याशी संजय सेठ का जीतना लगभग तय है।

उत्तर प्रदेश के 10 राज्यसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में सपा के आधा दर्जन से ज्यादा विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है।  इसके चलते सपा के तीसरे राज्यसभा कैंडिडेट के जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। सपा के 8 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग अभी तक की है, जिसके चलते बीजेपी के आठवें प्रत्याशी संजय सेठ का जीतना लगभग तय है। सपा के जिन विधायकों ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग करने का काम किया है, उनमें से कई अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं। उन्हीं में से एक है जलालपुर विधानसभा सीट से सपा विधायक राकेश पांडेय। जिन्होंने अपने पार्टी का साथ ऐन वक़्त पर पार्टी छोड़ने का ऐलान करते हुए क्रॉस वोटिंग कर समजवादी परिवार को संकट में डाल दिया है। उनका वोट BJP के पाले में गया है।

दरअसल, राकेश पांडेय अंबेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा सीट से सपा के विधायक हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा छोड़कर सपा में आए थे। अखिलेश यादव ने उन्हें जलालपुर सीट से प्रत्याशी बनाया था, जहां से विधायक बने। इससे पहले बसपा से सांसद और विधायक रह चुके हैं। राकेश पांडेय के बेटे रितेश पांडेय 2024 में बसपा से अंबेडकरनगर सीट से सांसद बने थे, लेकिन अब उन्होंने मायावती का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है।

अब अटकले लग रहीं है कि अपने पक्ष में वोट पाने के बाद बीजेपी अब रितेश पांडेय को अंबेडकनगर सीट से प्रत्याशी बना सकती है। शायद इसी डील के चलते राकेश पांडेय भी सपा से बगावत कर कमल के साथ खड़े हो गए हैं। मगर जो भी हो, इस राज्यसभा चुनाव में पड़ते क्रॉस वोटिंग को देख ऐसा प्रतीत होता है कि बीजेपी के आठवें प्रत्याशी संजय सेठ का जीतना लगभग तय हो चूका है।

Related Articles

Back to top button