पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर दुष्कर्म पीड़िता ने लगाया आरोप, जेल से साजिश कर करवा सकते है हत्या

भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्रा दुष्कर्म मामले में एमपी / एमएलए कोर्ट के आदेश पर जेल में अपनी सजा काट रहे है। ऐसे में दुष्कर्म पीड़िता ने विजय मिश्रा पर जेल में बैठ साजिश करने और उनके परिजनों से अपनी जान का खतरा बताया है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी

वाराणसी। भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्रा दुष्कर्म मामले में एमपी / एमएलए कोर्ट के आदेश पर जेल में अपनी सजा काट रहे है। ऐसे में दुष्कर्म पीड़िता ने विजय मिश्रा पर जेल में बैठ साजिश करने और उनके परिजनों से अपनी जान का खतरा बताया है। वाराणसी में मीडिया के सामने दुष्कर्म पीड़िता ने पूर्व विधायक और उसके परिजन साजिश कर उसकी हत्या करवाने और अपने परिजनों को फर्जी मुकदमे में फसाए जाने का आरोप लगाया। पीड़िता ने पूर्व विधायक विजय मिश्रा को 15 साल की सजा होने पर भी नाराजगी व्यक्त किया.

दुष्कर्म पीड़िता करेगी हाईकोर्ट में सजा के खिलाफ अपील, उम्र कैद की करेगी डिमांड

दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व विधायक विजय मिश्रा के सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील कर उम्र कैद की सजा की डिमांड करेगी। दुष्कर्म पीड़िता ने एमपी /एमएलए कोर्ट से हुए सजा पर नाराजी व्यक्त करते हुए कहा कि किसी दुष्कर्म करने वालो के लिए 15 साल की सजा कम है। ऐसे में वह पूर्व विधायक विजय मिश्रा के 15 साल की सजा को उम्र कैद में तब्दील करवाने के लिए हाईकोर्ट में अपील करेगी.

पीएम, सीएम और न्यायालय से न्याय की पीड़िता ने लगाई गुहार, फफक कर रो पड़ी दुष्कर्म पीड़िता

वाराणसी में मीडिया से बात करते हुए दुष्कर्म पीड़िता विजय मिश्रा को उम्र कैद की सजा की मांग करते हुए मीडिया के सामने फफक कर रो पड़ी। पीड़िता ने पीएम मोदी, सीएम योगी और न्यायालय से खुद को न्याय दिलानाद की अपील किया। पीड़िता ने कहा कि समाज में लोग मुझे हीन दृष्टि से देखते है। विजय मिश्रा के द्वारा दुष्कर्म के बाद मैं समाज में सिर उठाकर नही चल पा रही हूं। जो काम कर अपनी आजीविका चलाती थी वह सब पूर्व विधायक की वजह से बंद हो गया। पीड़िता ने कहा कि विजय मिश्रा और उनके परिजनों के द्वारा मेरे साथ किए गए दुष्कर्म वाले दिन को याद कर उनके रूह काप उठते है.

Related Articles

Back to top button
Nevoile de lumină solară ale Un incident neașteptat: ce trebuie să faceți cu Un cardiolog avertizează că sarea este cea mai