पीएम आवास योजना में हो रही धांधली, जांचेंगे 85 अफसर

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी डीपीआर की जांच के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाया है।

सहारनपुर: पीएम आवास योजना में एक बार फिर से अनियमित्ताओं की शिकायत मिल रही है। जिससे नई डीपीआर पर सवाल खड़े हो गए हैं। इसके साथ ही अपात्रों को भी पात्र बनाकर उनका नाम सूची में शामिल कर लिया गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी डीपीआर की जांच के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाया है।

मामला नगरीय क्षेत्रों में पीएम आवास योजना का है। जिले में 7285 पीएम आवास योजना के लिए डीपीआर तैयार की गई थी, जैसे ही इसकी सूची जारी हुई तो सूची पर सवाल खड़े होने लगे हैं। शिकायत की गई कि डीपीआर में पात्रों के नाम बदल दिए गए हैं। इसके साथ ही अपात्रों को भी पात्र बनाकर उनका नाम सूची में शामिल कर लिया गया है।

इस मामले की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की गई। डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लिया। डीएम ने सभी 7285 आवासों की डीपीआर की जांच बैठा दी है। आवासों की जांच में अलग-अलग विभागों के जिला स्तर के 85 अधिकारियों को सत्यापन के लिए लगाया गया है। डीएम ने एक सप्ताह में रिपोर्ट तलब की है।

Related Articles

Back to top button