Desk: उत्तर प्रदेश और बिहार को लेकर छठ का महत्व काफी बड़ा है. छठ महापर्व के कई माह पहले से ही इसकी तैयारी की जानें लगती है. यही कारण है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में भी छठ का विशेष महत्व देखने को मिलता है. छठ का मगा पर्व आगामी 30 अक्टूबर को है लेकिन इससे पहले ही भोजपुरी कलाकार इसमें डूबे नजर आ रहे हैं.
भोजपुरी सिंगर और एक्टर रितेश पाण्डेय ( Ritesh Pandey ) भी छठ की धूम में डूबे नजर आ रहे है. उनका एक गाना आज सुबह ही रीलीज किया गया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. गाना काफी भावुक कर देनें वाला है. गानें के बोल है छठ करे आवात बानी (Chhat Kare Awat Bani). गानें को वेव म्यूजिक (Wave Music) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रीलीज किया गया है. खबर लिखे जाने तक गाने को लाखों व्यू मिल चुके है.
गाने में देखा जा सकता है कि रितेश पाण्डेय और उनके मां के बीच संबंध स्थापित करने की बात कही गई है. दरअसल गानें मे देखा जा सकता है कि रितेश पाण्डेय गांव से दूर शहर में नौकरी करते है. घर में छठ की तैयारियां जमकर चल रही है इस बीच उनकी मां उनसे फोन कर के कहती है कि घर आ जाओ इसपर रितेश कहतें हैं कि मैं घर आ रहा हूं छठ करने. आगे की लाइन मे सभी प्रक्रियाओं को बताया गया है जो कि छठ के पूजन के दौरान की जाती है. गाने को काफी भावुक अंदाज में लाया गया है. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
गाने को भावुक म्यूजिक से सजाया गया है. इस गाने को ‘छठ करे आवातानी’ एल्बम के अंतर्गत रिलीज किया गया है. गाने के बोल भी छठ करे आवातानी ही है. इस गाने को सिंगर रितेश पांडे और पमिला जैन ने गाया है. गाने के लिरिक्स आर आर पंकज ने लिखे हैं. संगीत निर्देशन चंदन सिंह नें किया है.
गानें को वेव म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रीलीज किया गया है. भोजपुरी में रितेश पाण्डेय अपनी एक अलग पहचान रखते है. यही कारण है कि हर विशेष अवसर पर वो अपने फैंस के लिए कुछ नया लेकर आते है. अभी छठ आनें में वक्त है ऐसे में देखने वाली बात होगी कि और कौन सा मनोरंजन का डोज रितेश अपने फैंस के लिए लातें हैं.