बदले-बदले से नेता जी, कभी गेहूं के खेत में तो कभी सब्जी के ठेले पर…

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह मेरठ में अचानक काफिला रोककर मार्केट में घुस गए और सब्जी खरीदने लगे।

चुनाव आते ही नेताओं के बदले-बदले रूप देखने को मिलता है। सभी नेता गरीब किसानों के चिंतक बनने लगते हैं। कोई खेत में गेहूं काटता नजर आ रहा है, तो कोई सब्जी के ठेले पर सब्जी खरीदते हुए। हालांकि ये अलग बात है कि चुनाव के बाद कोई नजर नहीं आता। चुनाव से पहले ही सही कम-से-कम गरीबों का सुध ले रहे हैं।

दअरसल राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह मेरठ में अचानक काफिला रोककर मार्केट में घुस गए और सब्जी खरीदने लगे। सब्जी की दुकान पर खड़े लोगों से बात की। उनका हालचाल जाना। साथ में बैठकर कोल्ड ड्रिंक भी पीया। लोगों के साथ सेल्फी ली। इसके बाद खीरा और ककड़ी खरीदी। 

इस दौरान जयंत के प्रशंसकों का जमावड़ा लग गया। एक सेल्फी के लिए होड़ मच गई। जयंत चौधरी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि दुकान से ककड़ी, खीरा खरीदा और राजनीतिक मंच के तीखे नोक झोंक के लिए थोड़ा नींबू और हरी मिर्च भी करीदा। इसके साथ ही अपने प्रशंसकों के साथ फोटो भी शेयर किया। 

Related Articles

Back to top button