RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बीजेपी में जाने की खबरों का किया खंडन, बोले- विपक्षी बैठक में जाएंगे बीजेपी को हराएंगे

जयंत ने कहा कि बीजेपी के बोलने से कुछ नहीं होता है. राजभर के बयान का कोई मतलब नहीं है.जयंत ने बीजेपी के साथ जाने की संभावना को नकार दिया.

बागपत- 2024 लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने अभी से रंग जमाना शुरु कर दिया है. इसी के साथ आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी के बीजेपी में जाने की चर्चा सियासी गलियारों में जोर पकड़ रही थी.लेकिन इस बीच बागपत में आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी का बयान सामने आया है.जयंत चौधरी ने बीजेपी में जाने की खबरों का खंडन किया है.

जयंत ने कहा कि बीजेपी के बोलने से कुछ नहीं होता है. राजभर के बयान का कोई मतलब नहीं है.जयंत ने बीजेपी के साथ जाने की संभावना को नकार दिया. RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी विपक्ष में ही रहेंगे. विपक्षी की अगली बैठक में शामिल भी होंगे.

UCC बिल मामले पर जयंत चौधरी बोले है. जयंत ने कहा कि अभी UCC का स्वरूप नहीं मालूम है.UCC पर अभी चर्चा करना गलत है. आधुनिक भारत में सभी को समान अधिकार चाहिए.महिला-पुरूष सभी को समान अधिकार मिलना चाहिए.सरकार उस काम को कैसे करे ये दूसरा विषय है.

महाराष्ट्र में NCP की टूट पर भी जयंत चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है.जयंत ने कहा कि राजनीति में पहली बार ये चीजे नहीं हो रहीं है. अब 2024 में जनता इन चीजों पर फैसला करेगी.गठबंधन की अगली बैठक में शामिल होंगे.

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि चंदशेखर पर हमला जंगलराज का बड़ा उदाहरण है.लोगों को इस तरह की नफरत से बचना चाहिए.2024 में क्षेत्र और विकास के लिए नया सवेरा होगा.राजनीति में तोड़फोड़ होती रहती है.पार्टियां बदली जाती हैं नाम बदल जाते हैं.जो लोग नेता के साथ रहते हैं वो उनके फैसले के साथ भी रहेंगे. उनके इरादों को और मजबूत करेंगे.

Related Articles

Back to top button