शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान हाल ही में मुंबई में एक पार्टी में शामिल हुए. टीवी एक्ट्रेस रोशनी वालिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उसी पार्टी की तस्वीरें पोस्ट कीं. उनकी कुछ सेल्फी में आर्यन भी शामिल थे. तस्वीरें देखकर नेटीजंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं उनके लुक को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
अपनी पहली तस्वीर में रोशनी वालिया काले रंग की ड्रेस में आर्यन के बगल में पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं आर्यन अपने कैजुअल लुक में देखे जा सकते हैं.
इसके बाद रोशनी की एक झलक उनकी दोस्त जारा खान के साथ नजर आई. साथ ही उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की जिसमें रोशनी वालिया अपने दूसरे दोस्तों और आर्यन के साथ नजर आ रही हैं.
रात की तस्वीरें शेयर करते हुए रोशनी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “About last night.” उन्होंने पोस्ट में आर्यन खान के वाईन ब्रांड D’YAVOL को भी टैग किया है. रोशनी वालिया की इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
वहीं एक यूजर ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “ये आर्यन हसता कब है?” वहीं दूसरे ने कहा, “ये आर्यन मेको हमेशा एसा क्यों लगता है जैसे इसको कोई इंट्रेस्ट ही नहीं है किसी चीज में.” किसी तीसरे यूजर ने कमेंट भी किया, ‘कोई इसे मुस्कुराना सिखाओ.’
आर्यन शाहरुख और गौरी के सबसे बड़े बेटे हैं. उनकी एक बहन सुहाना खान भी हैं, जो इस साल बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. आर्यन का सबसे छोटा भाई अबराम 9 साल का है. आर्यन एक बिजनेसमैन हैं. वो पार्टियों में बहुत कम दिखाई देता है क्योंकि वह अपने जीवन को निजी बनाए रखना पसंद करते हैं.