
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी बड़े पर्दे की सुपरहिट जोड़ियो मे है। फैंस इनकी फिल्मों को काफी पसंद करते है। खबरों के अनुसार, सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म ने शूटिंग के दौरान ही 200 करोड़ की कमाई कर ली है। खास बात है कि सलमान खान की फिल्म की ये डील अभी तक सिर्फ फिल्म के हिंदी वर्जन को लेकर हुई है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म रिलीज होने से पहले उम्मीद से भी ज्यादा कमाई कर सभी को चौंका सकती है।

बता दें यह फिल्म कोई और नही बल्कि सलमान खान और कैटरीना कैफ की मचअवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ है। खबरों के मुताबिक सलमान खान की ये फिल्म 200 करोड़ रुपये में अमेजॉन प्राइम वीडियो को बेची गई है। खास बात है कि ये डील सिर्फ फिल्म के हिंदी वर्जन को लेकर हुई है। यानी कि फिल्म के हिंदी वर्जन के स्ट्रीमिंग राइट्स ही 200 करोड़ रुपये में बिके है।
