पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के बेटे की शादी में मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने सिरकत की। बता दें ये शादी जयपुर के रामबाग पैलेस होटल में हो रही है। इस शादी में सलमान खान, शिल्पा शेट्टी सहित कई बड़े सितारें शामिल हुए। सोशल मीडिया पर इस शादी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान डांस करते नजर आ रहे हैं। सलमान खान ने प्रफुल्ल पटेल के बेटे की शादी में अपनी ही फिल्म के गाने ‘जुम्मे की रात’ पर जमकर डांस किया। वीडियो में सलमान सभी को स्टेप सिखाते भी नजर आ रहे हैं। उनके अलावा अनिल कपूर भी नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विडियों को फैंस काफी पसंद कर रहे है। आपको बता दें कि प्रफुल्ल पटेल के बेटे प्रजय सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपनी शादी के फंक्शन में सलमान खान का इनवाइट किया है। प्रफुल्ल पटेल के बेटे प्रजय शिविका के साथ 19 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे।