Sambhal Violence: UP- गाजियाबाद बॉर्डर पर सपा नेताओं के दल को पुलिस ने रोक लिया हैं। सपा के सांसद हरेंद्र सिंह मलिक, मोहिबुल्ला नदवी और सांसद जिया उर्र रहमान बर्क को रोक दिया गया है। इतना ही नहीं रोकने के बाद गाजियाबाद पुलिस इस सभी नेताओं को अपने साथ लेकर गई हैं।
गाजियाबाद पुलिस ने संभल जाने से रोका
सपा के ये तीनों ही सांसद संभल जाने के लिए निकले थे। वही हरेंद्र मलिक डिवाइडर पर बैठे थे और पूछने पर कहा कि संभल जाना है। बस फिर क्या सपा सांसदों को गाजियाबाद पुलिस ने संभल जाने से रोका और अपने साथ लेकर गई।
तीनों सांसद संभल जाने के लिए अड़े
बता दें कि एक तरफ ये तीनों सांसद संभल जाने के लिए अड़े हैं तो वही दूसरी तरफ लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को आवास के बाहर ही पुलिस ने उन्हें घेर लिया हैं।
24 नवंबर को भड़की हिंसा
दरअसल, समाजवादी पार्टी (सपा) का प्रतिनिधिमंडल संभल का दौरा करना चाहता था, जहां 24 नवंबर को हिंसा भड़की थी।