जातिगत जनगणना पर संजय निषाद का बड़ा बयान, बोले- हम खामोश नहीं, उठा रहे आवाज, राजभर बदलवा लें अपने चश्मे का नंबर

उत्तरप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने आज जातिगत जनगणना पर भारत समाचार से बात की। संजय निषाद ने अपने बातचीत में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जातिगत जनगणना और ओपी राजभर द्वारा किए गए सवालों पर जवाब दिया। संजय निषाद ने कहा कि ओपी राजभर अपना चश्मे का नंबर बदलवा लें।

संजय निषाद ने कहा कि सदन जो है पिछड़ों, दलितों, नौजवानों, हितों की रक्षा के लिए बना है ये इसीलिए बना है कि निचले प्रावधान के व्यक्ति में रहने वाले उनको कैसे विकास की धारा में लाया जा सकता है? सत्तर साल से लोगों ने जो नही किया अगर हमारी सरकार कर रही है। उन्होने कहा कि हम तो चाहते हैं गणना हो लेकिन इस तरीके से हंगामा करके नहीं उन के लिए भी आवाज़ उठाए ना कि जो जातियां इस देश को आजाद कराई हैं अंग्रेजों ने मुगलों ने उजाड़ा है रोड पर घूम रहे हैं, हमारी सरकार सर्वे करा रही है पहले उनकी स्थिति जान लें हम लोग कि कौन जातियां किस अस्था में कहाँ है? सर्वे के अनुसार आएगा तो विचार किया जाएगा।

राजभर द्वारा संजय निषाद पर लगाए गए आरोंपों पर बात करते हुए कहा कि आज मेरे ही विधायक आवाज उठाया था। उन्होने कहा कि राजभर अपने चश्मा का नंबर बदल दें। उन्होने कह कि हम चाहते हैं कि चर्चा हो। देश में जो छूटे हैं पिछले पावदान में वो आगे आ जाए। हम चाहते हैं वो वो विसंगति दूर हो जाए और जो आज के दिन में देश को आजाद कराने वाले हैं और हमारी सरकार उस पर काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button