SantKabirNagar: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंदी की सुरक्षा में लगे दो पुलिसकर्मी उस समय घायल हो गए जब मंत्री के स्कॉर्ट की गाड़ी संतकबीर नगर जिले के भुजैनी पेट्रोल पंप के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 28 (NH-28) पर स्थित शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई।
काफिले की गाड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई
मंत्री नन्द गोपाल नंदी गोरखपुर से बस्ती की ओर जा रहे थे, तभी उनके काफिले की गाड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में सुरक्षा में तैनात दो जवान घायल हो गए। मंत्री ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायल जवानों को तत्काल अपने वाहन में बस्ती स्थित कृष्णा मिशन हॉस्पिटल ले जाया, जहां उनका इलाज जारी है।
मंत्री का काफिला अस्पताल के लिए रवाना
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचने से पहले मंत्री का काफिला अस्पताल के लिए रवाना हो चुका था। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि मंत्री नंदी ने घायल जवानों के स्वास्थ्य के बारे में अस्पताल में जाकर जानकारी ली।