3 दिवसीय दौरे पर टिहरी पहुंचे सतपाल महाराज, बांध प्रभावितों से मिल जिलाधिकारी कार्यालय में की बैठक

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर टिहरी पहुंचे हैं। जहाँ उन्होने जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में...

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर टिहरी पहुंचे हैं। जहाँ उन्होने जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में टिहरी बांध प्रभावितों की समस्याओं को सुना। जिसके समाधान को लेकर टीएचडीसी और पुनर्वास विभाग के अधिकारीयों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने शिकायत की टीएचडीसी के द्वारा बांध विस्थापितों को 1 साल ग्रामीणों कोप्रति कर नहीं दिया गया।

जिसके बाद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने टीएचडीसी और पुनर्वास विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। मंत्री ने साफ शब्दों में कहा की तत्काल प्रभाव से बांध प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजे को वितरित किया जाए उन्होंने कहा कि अन्यथा टिहरी डैम को जलभराव 830 मीटर की परमिशन दी गई है वह तत्काल रुप से राज्य सरकार वापस लेने पर मजबूर होगी।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार से प्रभावित गांवों के विस्थापन करने के लिए 1 साल पहले की धनराशि टीएचडीसी को अवमुक्त कर दी गई थी लेकिन 1 साल तक भी प्रभावितों को मुआवजा धनराशि नहीं दी गई जो कि टीएचडीसी की बड़ी लापरवाही है जोकि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा बांध प्रभावितों की जो भी समस्याऐं है। उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण होना चाहिऐ।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने बांध पर भक्तों की समस्याओं को सुनते हुए जल्द इन समस्याओं का निराकरण केंद्र सरकार के अध्यक्षता में निस्तारण करने का आश्वासन भी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को दी। बैठक के दौरान बांध प्रभावितों ने टिहरी डैम के ऊपर 24 घंटे वाहनों की आवाजाही करने का मामला भी कैबिनेट मंत्री के समक्ष रखा। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा जवानों की आवाजाही के लिए टीएचडीसी प्रशासन की ओर से बैठक कर निराकरण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Live TV