पूर्व सीएम कल्याण सिंह की भव्य प्रतिमा का सीएम योगी ने किया अनावरण, बोले-बाबूजी ने सुशासन की रखी नींव

लखनऊ: भाजपा के कद्दावर नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की आज प्रथम पुण्यतिथि है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट में कल्याण सिंह की प्रतिमा के अनावरण के साथ 750 शैय्या हॉस्पिटल का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर भाजपा के कई बडें नेता मौजूद रहे।

सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट में पहली प्रतिमा स्थापित की। इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव मौर्य, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और दयशंकर सिंह सहित भाजपा के कई नेता मैजूद रह गए।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल्याण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि स्व. कल्याण सिंह जी को विनम्र श्रद्धांजलि, बाबूजी ने सुशासन की नींव रखी थी, बाबूजी की कार्य पद्धति निर्णायक साबित हुई। अब यहां कैंसर के मरीजों का इलाज हो सकेगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा की प्रत्यक्ष को प्रमाणित करने की आवश्यकता नहीं होती, देश ने सदी की सबसे बड़ी महामारी का सामना किया, पहले मेडिकल कॉलेजों की संख्या कम थी, अब हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल्याण सिंह के कामों को लेकर कहा कि बाबूजी के कामों को आगे बढ़ाने का काम होगा, आज हर गांव में LED लाइटें जलती हैं, महापुरुषों को सम्मान देने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button