सपा उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी, बिजनौर से इस दिग्गज को दिया टिकट…

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट में से अब तक 47 सीटों पर पहले ही समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया था।

उत्तर प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अब समाजवादी पार्टी भी एक्टिव मोड में नजर आ रही है। खबर है कि 24 मार्च यानी रविवार को सपा ने अब यूपी के लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पार्टी ने यूपी के 2 और लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।

सपा के तरफ से जारी लिस्ट के तहत पार्टी ने उत्तर प्रदेश की बिजनौर लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी को बदल कर अब दीपक सैनी को नया उम्मीदवार बनाया है। वहीं, मुरादाबाद के लोकसभा सीट से पार्टी ने डॉ. एसटी हसन पर एक बार फिर से अपना भरोसा जताया है।

गौरतलब है कि इससे पहले बिजनौर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने दलित वर्ग से ताल्लुक रखने वाले यशवीर सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया था, मगर अब अपने PDA समीकरण को साधने के लिए इस सीट से दीपक सैनी को टिकट दिया है जो कि ओबीसी वर्ग से आते हैं।

47 उम्मीदवारों का पहले ही कर चुकी है ऐलान

वहीं, उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट में से अब तक 47 सीटों पर पहले ही समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया था। हाल ही में पार्टी ने अपनी छठी लिस्ट जारी की थी, जिसके तहत संभल से शफीकुर्रहमान बर्क के पोते जियाउर्रहमान बर्क, बागपत से मनोज चौधरी, नोएडा से राहुल अवाना, पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार, घोसी से राजीव राय के साथ मिर्जापुर से राजेंद्र सिंह बिंद पर भरोसा जताते हुए अपना उम्मीदवार घोषित किया था।

Related Articles

Back to top button