
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मतदान को लेकर आज शाम भाजपा व सपा समर्थकों झड़प हो गयी। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सपा प्रत्याशी से रुपये लेकर पुलिस पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया। विवाद बढ़ने पर भाजपा समर्थकों ने कार्रवाई की मांग करते हुए थाने के सामने जाम लगा दिया। मामला तूल पकड़ता देख पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया।
जानकारी होने पर तिलहर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाहा भी थाने पहुंच गई। जहां उन्होंने एसओ पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाते हुए एसओ पर कार्रवाई की मांग की।
भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हंगामे को लेकर सपा प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा के घर पथराव किया। जमकर हो रही फायरिंग। फायरिंग के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी। बीजेपी प्रत्याशी सलोना कुशवाहा के समर्थकों ने की फायरिंग और पथराव। रोशन लाल वर्मा का परिवार घर में फंसा। रोशन लाल वर्मा है तीन बार से विधायक।जिले के थाना निगोही का मामला।